Breaking News

रायबरेली

Getting your Trinity Audio player ready...

रायबरेली

– एक ही रस्सी के सहारे मां समेत दो बेटियों के शव लटके मिले।

महिला ने बेटियों के साथ खुद लगाई फांसी या हत्या कर उन्हें लटकाया गया?

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ कर रही घटनास्थल की जांच।

दरवाजा बंद लेकिन कुंडी नहीं लगी हुई और अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव।

महिला बिटाना व 7 वर्षीय जानवी और 5 वर्षीय सौम्या का फंदे पर लटका मिला शव।

पुलिस घटनास्थल के आस-पड़ोस में रहने वालों से कर रही है वारदात के बारे में पूछताछ – सर्किल ऑफीसर डलमऊ।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं है मृतिका का मोबाइल कब्जे में लेकर खंगाली जा रही कॉल डिटेल – सीओ अशोक सिंह।

आस-पड़ोस से पूछताछ के बाद जांच में सामने आ रहा है परिवार घटना में कुछ छिपा रहा है – सर्किल सीओ।

मृतिका का पति सुखदेव लुधियाना में मजदूरी करता है, सुखदेव दो भाई हैं – पुलिस।

मृतिका का पति लुधियाना में काम करता है जबकि ससुर रामलखन गांव में ही ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है – पुलिस।

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं – पुलिस।

डलमऊ थाना क्षेत्र के बिजला मऊ गांव की घटना।।

Check Also

एलडीए के फेस्टिव ऑफर में बुक हुए 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ी छूट की अवधि

लखनऊ।लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की विभिन्न आवासीय योजनाओं में इस फेस्टिव सीजन लोगों ने जबरदस्त …