Saturday , July 12 2025
Breaking News

महिला बैंक प्रबंधक पर बेखौफ बदमाशों ने किया दिनदहाड़े जानलेवा हमला

प्रदीप कुमार उपाध्याय (राज्य ब्यूरो प्रमुख)

महिला बैंक प्रबंधक पर बेखौफ बदमाशों ने किया दिनदहाड़े जानलेवा हमला

कौशाम्बी

कौशाम्बी के चरवा थाना इलाके के चिल्ला शाहबाज़ी गाँव में बैंक ऑफ बड़ौदा सैय्यद सरावा शाखा की महिला प्रबंधक पर बेखौफ बदमाशों ने  दिनदहाड़े उस समय तेज़ाब फेक कर जानलेवा हमला किया जब वह घर से बैंक के लिए निकली थी। फलस्वरूप उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई, आनन फानन में डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया।

एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पेंच कसते रहते है , वहीं दूसरी ओर लापरवाह पुलिस अधिकारियों के ढुल-मुल रवैये के कारण बदमाशों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है।

अभी नोएडा में महिला से बदतमीज़ी करने वाला तथाकथित नेता लंगड़ा त्यागी को पकड़ने में पुलिस नकारा साबित हो रही है। वही दूसरी ओर कौशाम्बी में महिला प्रबंधक पर बेखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर पुलिस को चुनौती दे दी है। कार्यवाही के नाम पर पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग करते हुए दिखाई पड़ी समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों में से किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है।

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय ने घटाई प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस, विदेशी छात्रों को मिलेगा फायदा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रोफेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.