Breaking News

तेल माफियाओं के हौसले बुलंद

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ

काकोरी थाना क्षेत्र में तेल माफियाओं के हौसले है बुलंद कानून का नही रहा कोई डर

समदा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मौदा गांव की मजार के पास आम के बाग में उतरता है बिना रोक ठोक टैंकरों से डीजल व पेट्रोल

काकोरी थाना क्षेत्र बना तेल माफियाओं का सुरक्षित जोन

सरकारी टैंकरों से उतारा जाता है रात दिन डीजल व पेट्रोल

सबसे बड़ी बात तो यह सोचने वाली है जिस चौकी को अपराध मुक्त करने के लिए चौकी बनी वही की चंद कदमों की दूरी पर उतारा जाता है डीजल व पेट्रोल ।

कमिश्नर डीके ठाकुर मगर उसी चौकी की चंद कदमों की दूरी पर बिना रोक ठोक उतारा जाता है टैंकरों से डीजल व पेट्रोल

आबकारी व आपूर्ति विभाग ने छापा मारकर सिर्फ और सिर्फ मामूली कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड़ लेती है

काकोरी थाना क्षेत्र में तेल माफिया को नहीं रहा किसी का डर काकोरी पुलिस कर रही किसी बड़ी घटना का इंतजार।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …