लखनऊ:
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विधानसभा-174 लखनऊ मध्य के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के कलेक्शन, मतदाताओं से संपर्क और डिजिटाइजेशन (फीडिंग) की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।

🔶 क्रिश्चियन कॉलेज व रीड हाल में बूथों का निरीक्षण
डीएम ने सबसे पहले क्रिश्चियन कॉलेज स्थित बूथ संख्या 105, 106, 107, 108 और 109 का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की।
इसके बाद उन्होंने कैसरबाग स्थित रीड हाल के बूथ संख्या 110, 111, 112, 113 और 114 का निरीक्षण किया।
बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि—
एन्यूमिरेशन फॉर्म का वितरण पूर्ण हो चुका है।
मतदाताओं द्वारा भरे गए फॉर्म जमा किए जा रहे हैं।
जमा फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य समानांतर रूप से चल रहा है।
🔶 BLOs को दिए गए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने BLOs से कहा कि—
फॉर्म भरने में मतदाताओं की किसी भी शंका को तुरंत दूर किया जाए।
मतदाताओं से संपर्क लगातार बनाए रखें।
सभी फॉर्म 4 दिसंबर 2025 से पहले संकलित कर लिए जाएं।
मोबाइल ऐप के माध्यम से फीडिंग नियमित व समयबद्ध की जाए।
डीएम ने बताया कि ERO, AERO, सुपरवाइजर और समस्त BLO निरंतर मैदान में रहकर कार्य की गति बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की:
“अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें। अपना गणना प्रपत्र जल्द से जल्द भरकर BLO के पास जमा करें।”
🔶 RWA पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में RWA पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने पदाधिकारियों को—
गणना प्रपत्र भरने की पूरी प्रक्रिया,
मतदाता सूची (SIR 2003) में नाम खोजने का तरीका,
डिजिटाइजेशन प्रक्रिया
के बारे में विस्तार से बताया।
जिलाधिकारी ने RWA पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे—
अपनी सोसाइटी के प्रत्येक सदस्य को जागरूक करें,
जल्द से जल्द फॉर्म जमा करवाने में सहयोग करें।
Perfect Media News Agency
