Saturday , August 30 2025
Breaking News

लखनऊ: सरकारी जमीन पर कब्जे और अवैध प्लाटिंग पर मंडलायुक्त रोशन जैकब का बड़ा एक्शन, पांच लेखपाल सस्पेंड

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करने के मामलों में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदार पाए गए पांच लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा, अवैध प्लॉटिंग में संलिप्त प्रॉपर्टी डीलरों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, नगर निगम के तहसीलदार को भी लापरवाही बरतने के चलते निलंबन की संस्तुति की गई है।

एसडीएम सरोजिनी नगर पर भी गिरी गाज

सरोजिनी नगर के एसडीएम सचिन वर्मा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। उन पर भी मामले में लापरवाही और अनदेखी के आरोप लगे हैं, जिसके आधार पर उनके निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी गई है।

लंबे समय से तैनात लेखपालों के तबादले के निर्देश

मंडलायुक्त ने लखनऊ में वर्षों से तैनात लेखपालों का स्थानांतरण करने के निर्देश भी दिए हैं। उनका कहना है कि एक ही जगह पर लंबे समय से जमे लेखपालों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता पर असर पड़ता है।

कब्जे और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

प्रशासन की इस सख्ती से लखनऊ में अवैध कब्जों और अवैध प्लॉटिंग पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। डॉ. रोशन जैकब ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, मिलीभगत या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

 

Check Also

लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, CBI अफसर बनकर 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.