लखनऊ: 5वें चरण के मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। रमाबाई रैली स्थल पर 11 स्ट्रॉन्ग रूम में EVM मशीनों को सुरक्षित रखा गया है।
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान तैनात किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें सीआरपीएफ जवानों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और 24 घंटे कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग शामिल है।
स्ट्रॉन्ग रूम को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे 24 घंटे इनकी निगरानी की जा रही है। इस सुरक्षा घेरे का उद्देश्य EVM की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और कार्यकर्ता भी रमाबाई स्थल पर पहुंचे हैं। सपा नेता खुद स्ट्रॉन्ग रूम पर पैनी नजर रख रहे हैं और 4 जून तक वहीं डटे रहने की योजना बना रहे हैं, ताकि EVM की सुरक्षा पर निगरानी रखी जा सके।
इस कदम से सुनिश्चित किया जा रहा है कि EVM की सुरक्षा में कोई चूक न हो और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनी रहे।