Wednesday , December 17 2025
Breaking News

सूचना निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभागीय भूमिका को और प्रभावी बनाने के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय के सभागार में जनपदीय एवं मुख्यालय स्तर के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली में एकरूपता लाना, सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाना तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को तथ्यपरक ढंग से जनमानस तक पहुँचाना रहा।

सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है सूचना विभाग : विशाल सिंह

कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक सूचना विशाल सिंह ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सशक्त सेतु है। सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को सरल, स्पष्ट, समयबद्ध और तथ्यपरक रूप में जनता तक पहुँचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक एवं भ्रामक खबरों पर सतत निगरानी रखते हुए तथ्यों के साथ संतुलित और प्रभावी प्रतिक्रिया देना वर्तमान समय की आवश्यकता है।

आधुनिक तकनीक और सभी माध्यमों से हो प्रभावी प्रचार

निदेशक सूचना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों में पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और समर्पण के साथ कार्य करें। प्रचार-प्रसार के सभी आधुनिक माध्यमों का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार के पिछले 8 वर्षों के विकास कार्यों की सही और प्रमाणिक जानकारी जनमानस तक पहुँचाई जाए, जिससे किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

सक्सेज स्टोरी और लेखों से हो योजनाओं का व्यापक प्रचार

अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र ने कहा कि जनपदों में किए जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं को सक्सेज स्टोरी, लेख एवं अन्य रचनात्मक माध्यमों के जरिए भी प्रचारित किया जाए। उन्होंने जनपदीय कार्यालयों को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने की बात कही, जिससे कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बजट और वित्तीय प्रावधानों की दी गई जानकारी

कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभागीय बजट, वित्तीय प्रावधानों एवं संबंधित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक चन्द्र मोहन ने सभी उपस्थित अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।

कार्यशाला में सहायक निदेशक अनुराग प्रसाद, सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा, अमित यादव सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

DM लखनऊ विशाख G का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

शीत ऋतु को देखते हुए एल्डिको तिराहा और मिठाई वाले चौराहे के रैन बसेरों में …