Thursday , November 27 2025
Breaking News

74वें पुलिस झंडा दिवस पर DGP राजीव कृष्णा ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लगाया पुलिस स्टिकर, पुलिस मुख्यालय में हुआ भव्य समारोह

लखनऊ, 23 नवंबर 2025:
74वें पुलिस झंडा दिवस (Police Flag Day 2025) के अवसर पर आज पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्णा ने राजभवन और मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मा० राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस झंडा (स्टिकर) लगाया तथा पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस बल को शुभकामनाएं दीं।

इसके उपरांत पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में पुलिस झंडा दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस ध्वज को ध्वज स्तंभ के निकट ससम्मान लाया गया और डीजीपी सहित सभी अधिकारियों व कर्मियों ने पुलिस ध्वज को अभिवादन किया। इस दौरान UP Police Band द्वारा “सारे जहाँ से अच्छा” की धुन प्रस्तुत की गई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।


🔶 DGP राजीव कृष्णा का संबोधन

डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि—

  • 23 नवंबर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ‘पुलिस कलर’ प्रदान किया गया था।

  • यह गौरव पाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य पुलिस बल था।

उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि—

“उत्तर प्रदेश पुलिस की विरासत, अनुशासन, कर्तव्यबोध और बलिदान का जीवंत प्रतीक है।”

डीजीपी ने कहा कि यह ध्वज—

  • शौर्य से जन्मा,

  • निष्ठा से पला,

  • बलिदानों से सींचा गया है।

उन्होंने कहा कि यह ध्वज हर पुलिसकर्मी को कर्तव्यनिष्ठा, सेवा और अनुशासन के लिए प्रेरित करता है।


🔶 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में UP Police की उपलब्धियां

डीजीपी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश पुलिस की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि—

  • कानून-व्यवस्था को सामाजिक भरोसे में बदला गया।

  • जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माफियाओं और संगठित अपराधियों पर कार्रवाई की गई।

  • ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन पहचान के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई।

  • मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

  • UP 112, STF, ATS, ANTF ने आधुनिक पुलिसिंग का नया मानक स्थापित किया।

  • 1930 हेल्पलाइन के माध्यम से साइबर अपराध से लड़ाई आम नागरिक तक पहुंची।

  • सड़क दुर्घटना जनहानि को 50% कम करने की दिशा में प्रयास शुरू।

  • 60,000 प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों के जुड़ने से पुलिस क्षमता में बड़ी वृद्धि होगी।

डीजीपी ने कहा—

“यह सुधार नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पुनरुत्थान की कहानी है।”

अंत में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि—

“हम उत्तर प्रदेश पुलिस को विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुलिस बनाने तक विश्राम नहीं करेंगे।”

डीजीपी ने समस्त पुलिस बल को पुलिस झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


🔶 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर—

  • DGP EoW/UP-112

  • ADG Law & Order

  • ADG Railways

  • ADG Logistics

  • ADG Human Rights

  • ADG Technical Services

  • ADG Crime

  • ADG Training

  • ADG Admin
    तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

एलडीए के फेस्टिव ऑफर में बुक हुए 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ी छूट की अवधि

लखनऊ।लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की विभिन्न आवासीय योजनाओं में इस फेस्टिव सीजन लोगों ने जबरदस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.