Breaking News

सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री योगी की बैठक, जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
नव वर्ष के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि 6 से 10 जनवरी 2025 के बीच राज्य के सभी स्कूलों में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए।

दिशा-निर्देश दिए गए

सीएम योगी ने संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान कर उनके समाधान पर कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी को आम जनता तक पहुँचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अभियान तेज करने की बात कही।

सड़क सुरक्षा की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर उनमें सुधार करने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …