लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आज एक संवेदनशील और मानवीय पहल के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य आरक्षी (स्व.) श्री दुर्गेश कुमार सिंह, आरक्षी (स्व.) श्री जितेन्द्र पाल, श्री वीरेंद्र कुमार सरोज एवं फॉलोवर (स्व.) श्री बृजेश कुमार के आश्रितों को सहायता राशि के चेक सौंपे गए।
स्व. जितेन्द्र पाल के परिजनों को ₹1.95 करोड़, जबकि स्व. दुर्गेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सरोज एवं बृजेश कुमार के परिजनों को ₹1.70 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह संदेश दिया कि उनकी सेवा और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, और उनके परिजनों के साथ राज्य सरकार तथा पुलिस विभाग हर कदम पर खड़ा है।
यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश—सहयोग, सम्मान और संबल—के तहत की गई है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के कल्याणकारी दृष्टिकोण को दर्शाती है।