Breaking News

‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ के मंत्र से यूपी बनेगा इंडस्ट्रियल पावरहाउस: मुख्यमंत्री योगी

Getting your Trinity Audio player ready...

औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए सख्त और दूरदर्शी निर्देश

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में औद्योगिक विकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ के मूल मंत्र से ही प्रदेश को देश का सबसे बड़ा निवेश केंद्र बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विदेशी निवेश (FDI) बढ़ाने के लिए संवाद को और मजबूत किया जाए तथा निवेशकों से नियमित संपर्क बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि यूपी को अब सिर्फ निवेश का गंतव्य नहीं, बल्कि निवेशकों का विश्वसनीय भागीदार बनना होगा।


हर निवेशक को मिले ‘फास्ट ट्रैक’ सुविधा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि प्रदेश में आने वाले हर निवेशक को फास्ट ट्रैक सुविधा अनिवार्य रूप से मिले। निवेश प्रस्तावों पर अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ललितपुर फार्मा पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को तेज करने के भी निर्देश दिए, जिससे दवा उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिल सके।


‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर सरकार का विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को रेडी-टू-यूज़ इंफ्रास्ट्रक्चर ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उद्योग तुरंत उत्पादन शुरू कर सके। इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ औद्योगिक गति भी कई गुना बढ़ेगी।


इन्वेस्ट यूपी के कंट्री डेस्क की समीक्षा, संवाद बढ़ाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट यूपी के सभी कंट्री डेस्क की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नियमित अंतराल पर राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएं और विदेशी निवेशकों से सतत संवाद बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि निवेश केवल कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए।


फॉर्च्यून 500 नीति के तहत 13,610 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

प्रदेश में निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। फॉर्च्यून 500 नीति के तहत 11 बड़ी कंपनियों ने 13,610 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। यह यूपी की वैश्विक छवि के मजबूत होने का बड़ा संकेत है।


एफडीआई नीति 2023 के तहत 56 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन

सरकार द्वारा लागू एफडीआई नीति 2023 के तहत इस समय करीब 56,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 683 मिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश प्रदेश में आ चुका है।


विदेशी निवेशकों का यूपी पर लगातार बढ़ता भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि उत्तर प्रदेश अब देश ही नहीं, दुनिया के निवेशकों का भरोसेमंद गंतव्य बन चुका है। सरकार की नीतियां पारदर्शी हैं, व्यवस्था मजबूत है और निवेशकों को पूरा समर्थन दिया जा रहा है।

Check Also

‘जीरो टॉलरेंस’ की खुली धज्जियाँ! प्रवर्तन ज़ोन–3 में उपाध्यक्ष की सख़्ती बेअसर, अभियंता चला रहे भ्रष्टाचार का खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय सीएम योगी की नीति को ठेंगा, LDA ज़ोन–3 में खुलेआम अवैध निर्माण …