लखनऊ | 28 जून 2025: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बीते 24 घंटे में संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह, फर्जी सेना अधिकारी, नशा तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। राज्यभर में विभिन्न जिलों से कुल 20 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
📌 टेलीग्राम टास्क फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़
STF की साइबर टीम ने एक ऐसे संगठित गिरोह का खुलासा किया है, जो टेलीग्राम लिंक के ज़रिए निवेश के नाम पर ठगी करता था। मास्टरमाइंड शिवांश मिश्रा समेत 3 आरोपी भोपाल से गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से सैकड़ों डेबिट कार्ड, चेकबुक, मोबाइल फोन और साइबर ठगी से संबंधित चैट बरामद की गई हैं।
📌 फर्जी कर्नल बनकर सेना में नौकरी दिलाने का झांसा
मुजफ्फरनगर निवासी राहुल कुमार नामक व्यक्ति को सीतापुर से गिरफ्तार किया गया, जो भारतीय सेना का फर्जी कर्नल बनकर बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठता था। उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, सेना की वर्दी और नकली मुहरें बरामद हुईं।
📌 नशा तस्करों पर एएनटीएफ की कार्रवाई
एएनटीएफ वाराणसी यूनिट ने गांजा और हेरोइन की तस्करी में लिप्त दो अलग-अलग गैंगों का भंडाफोड़ किया है:
सोनभद्र से 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 42 किलो 989 ग्राम गांजा बरामद।
वाराणसी से 3 तस्करों के पास से 514 ग्राम हेरोइन जब्त, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹1.01 करोड़ आंकी गई।
📌 अन्य गिरफ्तारियां और बरामदगी
प्रतापगढ़ से ₹50,000 के इनामी रेप आरोपी को हरियाणा से दबोचा गया।
लखनऊ व आजमगढ़ में चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा, लाखों के गहने और नगदी बरामद।
अम्बेडकरनगर, हरदोई से चोरी की दर्जनों बाइक बरामद कर कई अभियुक्त गिरफ्तार।