Tuesday , April 15 2025
Breaking News

शहीदों का बलिदान समाज के जीवन का आधार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 6 जनवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी स्थित होटल ताज में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान-2025 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “शहीद का बलिदान कौम की जिंदगी होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश, धर्म और समाज के लिए शहीद होने वाली लंबी श्रृंखला हमेशा समाज को नया जीवन देती है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए पंच प्रण का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुलामी की मानसिकता को खत्म करना, महापुरुषों पर गर्व करना और सुरक्षा बलों का सम्मान करना शामिल है।


माइनस तापमान में भी देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं जवान

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जवान माइनस 20-25 डिग्री तापमान में भी देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवान, चाहे आर्मी, पैरामिलिट्री या पुलिस बल के हों, उनकी सेवा और बलिदान का सम्मान करना हर नागरिक का राष्ट्रीय दायित्व है। बिना सुरक्षा के सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।


2017 के पहले और अब के यूपी में बड़ा अंतर

मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश और वर्तमान स्थिति के बीच अंतर को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “2017 के पहले यूपी दंगाग्रस्त और अराजक प्रदेश के रूप में जाना जाता था। हर सप्ताह दो-तीन बड़े दंगे होते थे, लेकिन आज प्रदेश दंगामुक्त है।” उन्होंने कहा कि अब यूपी देश का सबसे सुरक्षित और निवेश को आकर्षित करने वाला राज्य बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 के पहले जहां 40 हजार करोड़ का निवेश नहीं आता था, वहीं अब यूपी में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे 1.25 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा।


“तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदला है”

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा और सुशासन की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जहां पुलिस अपराधियों से डरती थी, आज अपराधी पुलिस से डरते हैं। उन्होंने कहा, “2017 के पहले पुलिस भागती थी, अब अपराधी हांफते-हांफते मर रहे हैं।”


महाकुंभ 2025 का आमंत्रण

मुख्यमंत्री ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ-2025 का उल्लेख करते हुए सभी को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के आयोजन से प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों का कायाकल्प हुआ है। शहर में 200 से अधिक सड़कों को चौड़ा किया गया है, 14 फ्लाईओवर बने हैं, और रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट का पुनर्विकास हुआ है।

सीएम ने कहा कि यह महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम होगा। अक्षयवट, सरस्वती देवी, पातालपुरी कॉरिडोर और अन्य आध्यात्मिक स्थलों को पहली बार दिखाया जाएगा। स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह महाकुंभ डिजिटल युग का प्रतीक बनेगा।


शौर्य का सम्मान और भविष्य की दिशा

इस अवसर पर सीएम ने शहीदों के बलिदान और सुरक्षा बलों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और सुशासन के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने 1.50 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती, शहीदों के परिवारों की जिम्मेदारी और प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।

इस कार्यक्रम में आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सीईओ ऐश्वर्या पंडित और कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

– उत्तर प्रदेश अब नई दिशा में बढ़ रहा है, जहां सुरक्षा, सम्मान और प्रगति का संगम है।

Check Also

महाकुंभ में बम से धमाका करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में बम से धमाका करने की धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.