Wednesday , October 15 2025
Breaking News

नादरगंज में जलनिकासी समस्या पर डीएम लखनऊ का औचक निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

लखनऊ, 25 जून:
जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी. ने आज नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि UPSIDA द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसका ग्रेडिएंट लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर है।

UPSIDA अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के बाहर की आबादी से आने वाला पानी, नाले के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच रहा है, जिससे जलभराव की स्थिति और गंभीर हो जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम, नगर निगम और तहसील सरोजनीनगर को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले पानी को रोकने हेतु नाले को टैप कर औद्योगिक क्षेत्र के बाहर ही डिस्चार्ज किया जाए। इसके लिए भूमि चिन्हित कर एक कार्ययोजना तैयार की जाए।

जल निगम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सीवरेज जल के निस्तारण हेतु 3.2 एमएलडी की एसटीपी निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कानपुर रोड स्थित एनएच के निर्माण एवं डाइवर्जन पॉइंट्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नदरगंज चौराहे के पास नगर निगम व यूपीपीसीएल के पोल की शिफ्टिंग कार्य लंबित है। डीएम ने नगर निगम व विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द यूटिलिटी शिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त डीएम ने खांडे देव, स्कूटर इंडिया, दरोगा खेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया। नादरगंज व स्कूटर इंडिया क्षेत्र में पीक ऑवर्स में लगने वाले जाम को लेकर NHAI को ट्रैफिक मार्शल की संख्या बढ़ाने तथा निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित कर मार्ग साफ रखने के निर्देश दिए गए।

दरोगा खेड़ा स्थित रिंग रोड का निरीक्षण करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी रैंप के एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर साइनेज और रिफ्लेक्टर्स लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। PD, NHAI द्वारा बताया गया कि CCTV कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने कहा कि कैमरों की स्थापना व कंट्रोल रूम की शुरुआत की स्पष्ट समयसीमा निर्धारित की जाए।

निरीक्षण के दौरान PD राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, तहसीलदार सरोजनीनगर, ADCP ट्रैफिक, DC DIC, अधिशासी अभियंता जल निगम समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

लखनऊ : डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की तैयारी बैठक सम्पन्न, 17 सितम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा शुभारम्भ

लखनऊ, 15 सितम्बर। जनपद लखनऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” को सफल बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.