Breaking News

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार किए

Getting your Trinity Audio player ready...

 

लखनऊ, 9 अगस्त 2024: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनसीआर के गाजियाबाद क्षेत्र में घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक घूमन्तु आपराधिक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित थे और इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने इन्हें लोनी, जनपद गाजियाबाद के निकट ग्राम निठोरा अंडरपास से पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से एक का नाम किषन पुत्र काली चरण है, जो बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम बुगरासी का निवासी है। दूसरा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र रमेश सिंह, गाजियाबाद के अशोक विहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (नंबर एचआर-36-एबी-7417, हीरो डीलक्स) भी बरामद की गई है।

एसटीएफ को कई दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों की सक्रियता की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके मद्देनजर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। एएसपी राज कुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक ए.एन. चौधरी व दीपक कुमार ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में किषन ने बताया कि वह अपने भांजे अमर सिंह के साथ मिलकर एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहकर इन्होंने प्रेमपाल नामक व्यक्ति के साथ मिलकर गैंग बनाया और विभिन्न क्षेत्रों में घरों में चोरी की। इस गैंग ने गाजियाबाद के भोजपुर में एक सहकारी बैंक में भी चोरी का प्रयास किया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत चोरी, गैंगस्टर एक्ट, और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद में दाखिल किया गया है, जहां उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

माघ मेला-2026 की तैयारियों की मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने की समीक्षा, समय से कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

लखनऊ, 08 दिसंबर 2025।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने प्रयागराज में आयोजित …