Saturday , July 12 2025
Breaking News

गोरखपुर में STF और बेलीपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली सीमेंट बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार

 

गोरखपुर, 12 जून।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बेलीपार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई बेलीपार थाना क्षेत्र के चनऊ गांव में की गई, जहां से भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद हुआ है।

इस गिरोह के सदस्य ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के नाम और लोगो का दुरुपयोग कर नकली सीमेंट तैयार करते थे और उसे असली बताकर बाजार में बेचते थे। इस अवैध कारोबार से आम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।

पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्यों – अभिषेक, दीनदयाल, और रामलवट – को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे नकली सीमेंट बनाने का काम काफी समय से कर रहे थे और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में तैयार नकली सीमेंट, ब्रांडेड कंपनियों के नकली बैग, पैकिंग मशीनें और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं।

गोरखपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह एक संगठित रैकेट है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और इस पूरे नेटवर्क को जल्द ही खत्म करने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और निर्माण सामग्री खरीदते समय गुणवत्ता की जांच अवश्य करें।

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय ने घटाई प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस, विदेशी छात्रों को मिलेगा फायदा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रोफेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.