गोरखपुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने परंपरानुसार श्रीनाथ जी की विशिष्ट पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, धर्म और राष्ट्र की रक्षा की भावना के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी को “सत्य पर असत्य की विजय और धर्म की पुनः प्रतिष्ठा का प्रतीक” बताया। पूजा के बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को दशहरा की शुभकामनाएं दीं और सभी से समाज में सद्भाव, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
Perfect Media News Agency  
 