राजधानी लखनऊ में हसनगंज थानांतर्गत डालीगंज के पास मोहन मेकिंग रोड पर इरादत नगर में अनाधिकृत रूप से बिल्डर द्वारा कई रो हाउस का निर्माण किया रहा है और लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 4 के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता और अवर अभियंता कार्रवाई करने के बजाय इस अवैध निर्माण को संरक्षण दिए हुए हैं।
मोहन मेकिंग रोड पर बन रहे इन अवैध रो हाउस को पूर्व में तैनात सहायक अभियंता संजय शुक्ला ने अपना संरक्षण दिया जिसके कारण अवर अभियंता चंद पत्ती लेकर बैठ गया है। लेकिन सहायक अभियंता संजय शुक्ला के ट्रांसफर के बाद इन अवैध रो हाउस से नजराना लेने स्थानीय अवर अभियंता सत्यवीर पीछे नहीं हटा। सहायक अभियंता संजय शुक्ला और अवर अभियंता सत्यवीर की मिलीभगत के चलते इन रो हाउस पर एलडीए के किसी भी अधिकारी की नजर नहीं गई।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक पूर्व में तैनात सहायक अभियंता संजय शुक्ला के संरक्षण में इन अवैध रो हाउस का निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन संजय शुक्ला के ट्रांसफर के बाद संजय शुक्ला ने अवर अभियंता सत्यवीर को इन अवैध रूप से बन रहे रो हाउस को बनाने का संरक्षण दे दिया और जिसके एवज में सत्यवीर हर महीने संजय शुक्ला को मोटा नजराना भेंट कर रहे हैं। साथ ही जोनल अधिकारी भी सिस्टम में फिट बैठे हैं जिसके कारण आज तक इन अवैध रो हाउस पर एलडीए का बुलडोजर नहीं चल पाया है।
संजय के जाने के बाद सत्यवीर कर रहा खुली बैटिंग
सहायक अभियंता संजय शुक्ला के ट्रांसफर के बाद क्षेत्र में सत्यवीर ने खुलकर बैटिंग करना शुरू कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय शुक्ला और सत्यवीर में कुछ अनबन के चलते सत्यवीर ने संजय शुक्ला की शिकायत कर दी और संजय शुक्ला निपट गए और सत्यवीर अवैध निर्माण से माल कमाने में कामयाब हो गया।
जोनल अधिकारी की अहम भूमिका
प्रवर्तन जोन 4 में हो रहे अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग में प्रवर्तन जोन 4 के जोनल अधिकारी की अहम भूमिका है। जोनल अधिकारी माधवेश कुमार अपने चाहने वालों को बख्श रहा है और जहां से कुछ हासिल नहीं होता वहां एलडीए का बुलडोजर चलवा दिया जाता है। जोनल अधिकारी पक्षपात की कार्रवाई करने में महारथ हासिल किए हुए है।
यह वही उप सचिव माधवेश कुमार है जिसने प्रवर्तन अनुभाग के प्रवर्तन दल में लगे वाहनों में भी हेराफेरा की है। अगर एलडीए उपाध्यक्ष सही से जांच करवा ले तो माधवेश कुमार को भी भ्रष्टाचार का एक मेडल मिल जाएगा।