लखनऊ, 5 जून 2025।
जिला प्रशासन द्वारा आश्रयहीन और असहाय व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान के दूसरे दिन लखनऊ शहर के दो प्रमुख रूटों पर बड़ी कार्यवाही की गई। अपना घर आश्रम संस्था के सहयोग से कुल 39 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 4 महिलाएं और 35 वृद्ध/पुरुष शामिल हैं।
यह अभियान 4 जून से 8 जून 2025 तक चलाया जा रहा है। 5 जून को, तयशुदा रूटों के अनुसार रेस्क्यू टीमें सक्रिय रहीं:
🔹 रूट 1: हनुमंत धाम से हनुमान सेतु, बादशाहनगर, भूतनाथ, पॉलिटेक्निक, कमता, हाईकोर्ट, आईजीपी तक
🔹 रूट 2: हुसड़िया, डिवाइन हॉस्पिटल, मधुरिमा, आंबेडकर पार्क, राममनोहर लोहिया अस्पताल तक
अभियान के दौरान जिलाधिकारी श्री विशाख जी और मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन ने स्वयं भूतनाथ मार्केट क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण किया और आश्रयहीन व्यक्तियों की मदद के लिए चल रहे प्रयासों की निगरानी की। जिलाधिकारी ने इस दौरान अपना घर संस्था के पदाधिकारियों से संवाद भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां:
- कुल 39 व्यक्तियों का रेस्क्यू
- सभी को जियामऊ स्थित रैन बसेरा में सुरक्षित पहुंचाया गया
- रेस्क्यू किए गए लोगों को स्नान, नए वस्त्र, परिधान और भोजन उपलब्ध कराया गया
- अभियान में शामिल रहे अधिकारी:
➤ अपर पुलिस उपायुक्त
➤ अपर नगर मजिस्ट्रेट
➤ जिला प्रोबेशन अधिकारी
➤ थाना प्रभारीगण
➤ अपना घर आश्रम एवं उम्मीद संस्था के प्रतिनिधि
जिलाधिकारी विशाख जी के नेतृत्व में लखनऊ प्रशासन का यह प्रयास आश्रयहीन व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने, उन्हें सुरक्षा, सम्मान और बुनियादी सुविधाएं देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।