| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध को देखते हुए रेलवे पुलिस हुई एलर्ट
प्रस्तावित भारत बन्द, धरना प्रदर्शन आंदोलन को देखते हुए लिया गया फ़ैसला
देश के कई हिस्सों में नई भर्ती स्कीम के विरोध रहा है, बवाल यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियाँ रद्द
23 जून तक सभी जवानों की छुट्टी रद्द की गई, तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा गया
इन्स्पेक्टर जीआरपी और एसओ जीआरपी को तुरन्त छुट्टी से लौटने को कहा गया
जिन जवानों की छुट्टियाँ स्वीकृत हो चुकी थी वो भी रद्द की गईं विशेष परिस्थितियों में एडीजी रेलवे अवकाश स्वीकृत करेंगें
एडीजी रेलवे पीयूष आनन्द ने जारी किया ऑर्डर।
Perfect Media News Agency
