Breaking News

25 जुलाई को कानपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Getting your Trinity Audio player ready...

कानपुर-25 जुलाई को कानपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

स्व.चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि में होंगे शामिल।

मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि।

पीएमओ से स्व.चौधरी हरमोहन सिंह के पोते मोहित यादव को दी गई जानकारी।

राज्यसभा से सांसद रहे सुखराम सिंह भाजपा में हो सकते हैं शामिल।

सुखराम सिंह को भाजपा में लाकर यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी।

बारिश होने पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन भी कर सकते हैं संबोधित।

पीएमओ से जानकारी आने पर बर्रा मेहरबान सिंह का पुरवा में शुरू हुई तैयारी

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …