Breaking News

उत्तर प्रदेश: विभिन्न जिलों में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कई इनामी बदमाश गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

 

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान अवैध हथियार, मोटर साइकिलें, चोरी का सामान, और नकदी भी बरामद की गई।

सहारनपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ईनाम उर्फ प्रधान को गिरफ्तार किया। यह बदमाश लखनौती से छन्नो मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में वह घायल हो गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, जीवित और खोखा कारतूस, और बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुई। ईनाम पर सहारनपुर, सीतापुर और हरियाणा में हत्या के प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी सहित अन्य 13 मुकदमे दर्ज हैं।

सीतापुर: 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

लहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों सुफियान और परवेज को गिरफ्तार किया। ये दोनों गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित थे।

जौनपुर: लूट की घटना का अनावरण

बक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों धर्मेन्द्र और सुनील को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया। इन बदमाशों के कब्जे से लूट के सोने के आभूषण, एक अवैध तमंचा 315 बोर और मोटर साइकिल बरामद की गई।

कन्नौज: चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश

कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार बदमाशों अजीत, शीलेश, सुशील और दीपक को गिरफ्तार कर चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया। इनके पास से चोरी के 54 हजार 600 रुपये नकद, 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 12 बोर के 12 कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।

चित्रकूट: चोरी की लाइसेंसी बंदूक बरामद

चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र में पुलिस ने अतीक उल्ला उर्फ अब्दुल और देव रैकवार को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया। इनके पास से चोरी की एक लाइसेंसी बंदूक और 4 हजार 860 रुपये नकद बरामद किए गए।

बदायूं: मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

बिसौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों हेमन्त, सुरेश उर्फ सन्जू और शिवम को गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटर साइकिलें बरामद की।

मीरजापुर: गैंगस्टर एक्ट के तहत 4.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मीरजापुर पुलिस ने गैंगस्टर चुन्नू यादव उर्फ शिवशंकर यादव की 4 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की।

हमीरपुर: अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

हमीरपुर जिले में एक अदालत ने अभियुक्त मातादीन को पॉक्सो एक्ट के तहत 10 साल की कठोर कारावास और 22 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

एसटीएफ की बड़ी सफलता: आजमगढ़ से इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ने आजमगढ़ से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आशीष यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक अवैध शस्त्र .315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ। आशीष यादव पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

 

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …