Thursday , November 27 2025
Breaking News

राष्ट्रपति के लखनऊ दौरे को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात डायवर्जन प्लान, 28 नवंबर को कई मार्ग बंद

लखनऊ, 27 नवंबर 2025:
माननीय राष्ट्रपति के 28 नवंबर को प्रस्तावित लखनऊ आगमन और विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने विस्तृत यातायात एवं डायवर्जन योजना जारी की है। डायवर्जन कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी मूवमेंट के अनुसार प्रभावी रहेगा। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।


अमौसी एयरपोर्ट क्षेत्र में कड़ी पाबंदियाँ

  • एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट परिसर में सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

  • वाहन अमौसी कमर्शियल मोड़ से बाएं होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

  • शहीद पथ तिराहा और कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ की ओर यातायात बंद रहेगा।

  • वैकल्पिक मार्ग: ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी चांदगीर तिराहा, टपकेडली तिराहा, स्कूटर इंडिया–चिनहट मार्ग


ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र (मोहिनिदगर) में पूर्ण प्रतिबंध

  • गोसाईगंज कस्बा तिराहा, कबीरपुर अंडरपास और साहू रेजिडेंसी कैंप से केंद्र की ओर यातायात पूरी तरह बंद

  • अहमामऊ अंडरपास से भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

  • वैकल्पिक मार्ग: मोहलालगंज, सुलतानपुर रोड, कमता तिराहा


राजभवन–हजरतगंज क्षेत्र में डायवर्जन

  • बंदरिया बाग, DSO, राजभवन और हजरतगंज चौराहों की तरफ आवागमन प्रतिबंधित।

  • वाहनों को गोल्फ क्लब, S.N. ओवरब्रिज, सिकंदरबाग, दैनिक जागरण तिराहा, बटलर चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।

  • रोडवेज बसें 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब/बंदरिया बाग नहीं जा सकेंगी


वृंदावन योजना सेक्टर–15 सहित कई इलाकों में डायवर्जन

  • सेक्टर–14, 15, 16, 17, 18, 19, PGI और शहीद पथ के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित।

  • वैकल्पिक मार्ग: ज्ञान सरोवर, तेलीबाग, कटलंडी पॉकेट मोड़, उतरेठिया रेलवे क्रॉसिंग, TRC–PGI मार्ग


चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं को छूट

जिन मार्गों पर डायवर्जन लागू होगा, उनमें भी एम्बुलेंस और चिकित्सीय आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आपातकालीन स्थिति में संपर्क करें—

रैली कंट्रोल नंबर: 9454405155

Check Also

लखनऊ: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 नवंबर 2025 को अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग, लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.