Breaking News

गोरखपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया योग का संदेश, साप्ताहिक योग प्रशिक्षण में की सहभागिता

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष साप्ताहिक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वयं भाग लिया और उपस्थित लोगों को योग की महत्ता पर संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का साधन है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को योग के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया और बताया कि योग हमारे जीवन में संतुलन, अनुशासन और सकारात्मकता लाता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें स्थानीय नागरिक, साधु-संत और युवा वर्ग प्रमुख थे। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी योगाभ्यास कर उपस्थित लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया।

गोरखनाथ मंदिर परिसर में यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ और योग दिवस की गरिमा को नई ऊँचाई मिली।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …