Saturday , August 30 2025
Breaking News

तेल माफियाओं के हौसले बुलंद

लखनऊ

काकोरी थाना क्षेत्र में तेल माफियाओं के हौसले है बुलंद कानून का नही रहा कोई डर

समदा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मौदा गांव की मजार के पास आम के बाग में उतरता है बिना रोक ठोक टैंकरों से डीजल व पेट्रोल

काकोरी थाना क्षेत्र बना तेल माफियाओं का सुरक्षित जोन

सरकारी टैंकरों से उतारा जाता है रात दिन डीजल व पेट्रोल

सबसे बड़ी बात तो यह सोचने वाली है जिस चौकी को अपराध मुक्त करने के लिए चौकी बनी वही की चंद कदमों की दूरी पर उतारा जाता है डीजल व पेट्रोल ।

कमिश्नर डीके ठाकुर मगर उसी चौकी की चंद कदमों की दूरी पर बिना रोक ठोक उतारा जाता है टैंकरों से डीजल व पेट्रोल

आबकारी व आपूर्ति विभाग ने छापा मारकर सिर्फ और सिर्फ मामूली कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड़ लेती है

काकोरी थाना क्षेत्र में तेल माफिया को नहीं रहा किसी का डर काकोरी पुलिस कर रही किसी बड़ी घटना का इंतजार।

Check Also

LDA की योजनाओं में जमीन के दाम बढ़ाने की तैयारी, सर्किल रेट से कम वाले क्षेत्रों में ही होगा बदलाव

लखनऊ। राजधानी में जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को जल्द ही ज्यादा कीमत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.