Breaking News

17 के बाद मानसून का दस्तक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो भीषण गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा, लेकिन सुकून के दिन बस आने ही वाले हैं. मॉनसून जल्द ही यूपी में प्रवेश करने वाला है. बिहार से सटे जिलों के रास्ते प्रदेश में मॉनसून दस्तक देने वाला है. हालांकि इसमें भी अभी 4 से 5 दिन और लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है. बता दें कि प्रदेश में मॉनसून का आगमन 15 से 20 जून के बीच अमूमन हर साल होता है. इस साल भी इसकी गति सामान्य है और अनुमान है कि इन्हीं तारीखों के बीच में किसी दिन प्रदेश में मॉनसून का आगमन घोषित किया जा सकता है।

Check Also

UIDAI आधार कार्ड का डिज़ाइन बदलने की तैयारी में, कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड रहने की संभावना

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को नए सिरे से डिजाइन करने …