लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो भीषण गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा, लेकिन सुकून के दिन बस आने ही वाले हैं. मॉनसून जल्द ही यूपी में प्रवेश करने वाला है. बिहार से सटे जिलों के रास्ते प्रदेश में मॉनसून दस्तक देने वाला है. हालांकि इसमें भी अभी 4 से 5 दिन और लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है. बता दें कि प्रदेश में मॉनसून का आगमन 15 से 20 जून के बीच अमूमन हर साल होता है. इस साल भी इसकी गति सामान्य है और अनुमान है कि इन्हीं तारीखों के बीच में किसी दिन प्रदेश में मॉनसून का आगमन घोषित किया जा सकता है।
Check Also
लखनऊ के होटल हयात में FSDA की छापेमारी: एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स का खुलासा
लखनऊ: राजधानी के प्रतिष्ठित होटल हयात में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम …