Breaking News

लखनऊ में विजिलेंस टीम की बड़ी छापेमारी: शुगर सेल के पूर्व प्रधान प्रबंधक के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

 

लखनऊ, 31 जुलाई 2024 – लखनऊ में बुधवार को विजिलेंस टीम ने शुगर सेल के पूर्व प्रधान प्रबंधक दिनेश गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कीमती सामान बरामद किए गए।

छापेमारी में विजयंत खंड स्थित गुप्ता के आवास और विभवखंड के एक होटल सहित अन्य स्थानों को शामिल किया गया। तीन विजिलेंस अधिकारियों की टीम ने एक साथ छापेमारी करते हुए लगभग 73 लाख रुपए के निवेश से संबंधित कागजात, 10 लाख रुपए की ज्वैलरी और 20 लाख रुपए का अन्य सामान बरामद किया।

इसके अलावा, लखीमपुर खीरी में स्थित दो फार्म हाउस और कृषि भूमि के कागजात भी टीम के हाथ लगे। म्यूचुअल फंड, शेयर, LIC, और किसान विकास पत्र से जुड़े दस्तावेज़ भी पाए गए। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुप्ता पर 25 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।

विजिलेंस टीम ने इस मामले में और भी जांच करने का संकेत दिया है। विभाग का कहना है कि गुप्ता के पास मिली संपत्ति की सही वैल्यूएशन के बाद ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी ने सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को और अधिक मजबूती दी है।

Check Also

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० के निदेशक द्वारा प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह किया गया भेंट

लखनऊ | 07 दिसम्बर 2025 सशस्त्र सेना झंडा दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश …