Breaking News

लखनऊ: डीएम विशाख जी और संयुक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) ने किया किसानपथ कट का संयुक्त निरीक्षण, भारी वाहनों के रूट में होगा बदलाव

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी एवं संयुक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) द्वारा सोमवार को लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित किसानपथ कट का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ ने जानकारी दी कि वर्तमान में सुल्तानपुर मार्ग की ओर से आने वाले भारी वाहन, जो अयोध्या या बाराबंकी की दिशा में जाते हैं, उन्हें किसानपथ से लखनऊ की ओर उतरना पड़ता है, और फिर किसानपथ कट से यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। इससे लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक अवरोध और दुर्घटनाएं बार-बार उत्पन्न होती हैं।

समस्या के समाधान के तौर पर प्रस्ताव दिया गया है कि लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित मौजूदा कट को बंद किया जाए, और भारी वाहनों को लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग से होते हुए किसानपथ के देवा रोड कट से टर्न लेकर बाराबंकी/अयोध्या की दिशा में भेजा जाए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि किसानपथ कट पर स्पष्ट साइन बोर्ड लगाए जाएं, सर्विस लेन की सतह को सुधारा जाए और वैकल्पिक मार्गों पर आवश्यक साइनएज सुनिश्चित किए जाएं। ट्रैफिक पुलिस को यह भी निर्देशित किया गया कि देवा रोड कट पर भारी वाहनों की दिशा निर्धारण के लिए उपयुक्त पुलिस ड्यूटी तैनात की जाए।

इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक, अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ, सहायक अभियंता चांदनी सेठ, अवर अभियंता विकास कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …