Tuesday , April 15 2025
Breaking News

लखनऊ विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन जोन-3: भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण का गढ़!

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का प्रवर्तन जोन-3 भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पर्याय बन चुका है। यहां के अफसरों और अभियंताओं की मिलीभगत ने कानून और नियमों को ताक पर रखकर शहर को अवैध निर्माणों का गढ़ बना दिया है। जोन-3 में हालात इतने बदतर हैं कि अब यहां सिर्फ ‘हरी पत्तियों’ (रिश्वत) का खेल चल रहा है, और जनता इनकी लापरवाही की कीमत चुका रही है।

मुख्य अभियंता की चरण-वंदना और कृपा-दृष्टि का काला खेल

सूत्र बताते हैं कि एलडीए के मुख्य अभियंता को खुश करने के लिए जोन-3 के अभियंता चरण-वंदना करते हैं। बदले में, मुख्य अभियंता इन अभियंताओं पर अपनी ‘कृपा दृष्टि’ बनाए रखते हैं। इस खेल का परिणाम यह है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है। यह सब जानते हुए भी अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं, क्योंकि ‘हरियाली’ (रिश्वत) की गड्डियां उनकी आंखें बंद रखने का काम कर रही हैं।

घुरघुरी तालाब चौराहा: अवैध निर्माण का अड्डा

काकोरी क्षेत्र का घुरघुरी तालाब चौराहा अवैध निर्माण का नया गढ़ बन चुका है। सड़कों के दोनों ओर अवैध निर्माण खुलेआम चल रहा है, लेकिन एलडीए के जिम्मेदार अधिकारियों को यह दिखाई नहीं देता। पहले यहां हुई सीलिंग कार्रवाई को भी मजाक बनाकर रख दिया गया है, क्योंकि अब वही निर्माण फिर से तैयार हो चुके हैं। यह सब अभियंताओं और बिल्डरों की गहरी मिलीभगत का नतीजा है।

‘हरी पत्तियों’ का जादू

घुरघुरी तालाब चौराहे के पास फैले अवैध निर्माण को देखकर साफ जाहिर होता है कि यह ‘हरी पत्तियों’ का खेल है। ये पत्तियां (रिश्वत) जिम्मेदार अधिकारियों की जेबों तक पहुंचती हैं, और इसी वजह से उन्हें क्षेत्र में बढ़ते अवैध निर्माण नजर ही नहीं आते। जनता के हितों को बेचकर एलडीए के ये भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।

एलडीए की ढकोसला कार्रवाई

एलडीए की सीलिंग कार्रवाई महज दिखावा है। अवैध निर्माण पहले भी जारी थे और अब भी बदस्तूर जारी हैं। सवाल यह है कि क्या एलडीए इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएगा, या फिर यह भ्रष्टाचार का खेल यूं ही चलता रहेगा?

जनता के सवाल

  • क्यों एलडीए के अफसर और अभियंता इतने बेलगाम हो गए हैं?
  • कब तक ‘हरी पत्तियों’ के दम पर यह अवैध निर्माण चलता रहेगा?
  • क्या कोई ऐसा अधिकारी है जो इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगा?

दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

लखनऊ की जनता अब एलडीए के अधिकारियों की निष्क्रियता से तंग आ चुकी है। मांग की जा रही है कि दोषी अभियंताओं और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और इन अवैध निर्माणों को तुरंत रोका जाए।

लखनऊ को बर्बाद करने वालों को जवाबदेह ठहराने का वक्त आ गया है!

Check Also

महाकुंभ में बम से धमाका करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में बम से धमाका करने की धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.