Breaking News

LDA की योजनाओं में जमीन के दाम बढ़ाने की तैयारी, सर्किल रेट से कम वाले क्षेत्रों में ही होगा बदलाव

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी में जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को जल्द ही ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी विभिन्न योजनाओं में जमीन के रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह बढ़ोतरी केवल उन्हीं क्षेत्रों में की जाएगी जहां वर्तमान दरें सर्किल रेट से कम हैं।

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, गोमतीनगर जैसी हाई-प्रोफाइल कॉलोनियों में पहले से ही जमीन के रेट सर्किल रेट से अधिक हैं, इसलिए वहां किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

अगले महीने से लागू होंगे नए डीएम सर्किल रेट
जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने से नए डीएम सर्किल रेट भी लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में एलडीए की दरों में संशोधन का प्रस्ताव भी उसी के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे दोनों रेटों में संतुलन बना रहे।

प्राधिकरण के अनुसार, जिन योजनाओं में सर्किल रेट की तुलना में जमीन की कीमतें कम हैं, उन्हें बाजार के अनुरूप लाना आवश्यक हो गया है। इससे एलडीए की आय में भी वृद्धि होगी और योजनाएं अधिक व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बन सकेंगी।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …