लखनऊ, 19 जून 2025:
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को गोसाईगंज और दुबग्गा क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-7 की टीमें एक्शन में आईं और बिना लेआउट स्वीकृति के बनाए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।
🏗️ गोसाईगंज: 10 बीघा में फैल रही थी अवैध कॉलोनियां
प्रवर्तन जोन-1 के अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम दुलारमऊ में शुधांशु वर्मा, मुन्ना सिंह, और जीवन कुमार द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। न तो मानचित्र स्वीकृति ली गई थी और न ही ले-आउट एलडीए से पास कराया गया था।
तीनों अवैध प्लाटिंग स्थलों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
📍 दुबग्गा: मलहा गांव में दो बड़े प्लाटिंग स्थल जमींदोज
प्रवर्तन जोन-7 के अधिकारी रवि नंदन सिंह के अनुसार, राजा राम पाल और राम सरन द्वारा ग्राम मलहा में क्रमश: 5,000 वर्गमीटर और 6,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
यहां बिना अनुमोदन के सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल जैसी आधारभूत संरचनाएं विकसित की जा चुकी थीं। एलडीए टीम ने इन सभी को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।