Breaking News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गजब हो गया

Getting your Trinity Audio player ready...

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गजब हो गया-

यूपी सरकार के लॉ ऑफिसर्स को कोर्ट ने आईना दिखाया,एडवोकेट जनरल समेत कई लॉ अफसर कोर्ट में तलब,एडवोकेट जनरल और एएजी कोर्ट में बैठे हैं,सुबह से हाईकोर्ट ने इनको बैठा रखा है,प्रमुख सचिव न्याय भी कोर्ट नम्बर 66 में बैठे है,एजी कार्यालय में जली फाइलों के मामले में सुनवाई,फाइलों के जलने को लेकर सभी तलब किए गए,कोर्ट ने कहा बैठे रहो जब बारी आएगी तब सुनेंगे,न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …