Breaking News

यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में निवेश को मिला नया बल- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों व मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपे

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने 18 जनवरी 2026 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर अहम बैठक की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संबंधित निवेशकों और संस्थाओं को भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक और चिकित्सा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे निवेश को बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक एवं चिकित्सा परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल प्रक्रिया के साथ धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को निवेश, उद्योग और स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाए।

बैठक के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Check Also

शीत लहर के बीच जिलाधिकारी विशाख जी ने संभाला मोर्चा

रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा लखनऊ …