Breaking News

UIDAI आधार कार्ड का डिज़ाइन बदलने की तैयारी में, कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड रहने की संभावना

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को नए सिरे से डिजाइन करने की तैयारी कर रहा है। प्रस्तावित बदलावों के तहत भविष्य में आधार कार्ड पर सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड ही दिखाई दे सकते हैं। यानी कार्ड पर आधार नंबर, नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आधार की कॉपी और उसकी फोटोकॉपी के मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम तैयार किए जा रहे हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद, आधार कार्ड किसी को दिखाने या उसकी फोटोकॉपी जमा कराने पर भी आपकी निजी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति, संस्था या कंपनी तक नहीं पहुंचेगी

होटल, टेलीकॉम और आयोजकों द्वारा होने वाले दुरुपयोग पर लगेगी रोक

नई व्यवस्था लागू होने पर—

  • होटल,

  • सिम बेचने वाले,

  • सम्मेलन और सेमिनार आयोजक,

  • व निजी संस्थान

आपकी आधार फोटोकॉपी का गलत उपयोग नहीं कर पाएंगे। QR कोड के जरिए केवल आवश्यक सत्यापन ही संभव होगा।

दिसंबर 2025 से लागू हो सकते हैं नए नियम

UIDAI दिसंबर 2025 से नए नियम लागू करने की योजना बना रहा है। नए आधार कार्ड डिज़ाइन का उद्देश्य नागरिकों की गोपनीयता बढ़ाना और पहचान संबंधी दस्तावेजों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है।

इन बदलावों से आधार प्रणाली और अधिक सुरक्षित तथा दुरुपयोग-रोधी बनने की उम्मीद है।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …