लखनऊ:
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने हजरतगंज के साथ-साथ नाज़ा मार्केट के व्यापक सौंदर्यीकरण और विकास योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाया है। बुधवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने फसाड अपग्रेडेशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से हजरतगंज चौराहे से लेकर डीएम आवास तक लगभग 850 मीटर लंबे स्टेच में फसाड अपग्रेडेशन, पाथ-वे सुधार, हेरिटेज-लुक स्ट्रीट लाइटें, कलर पैलेट एकरूपता और साइनेज बोर्ड के मानकीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि—
हेरिटेज डिज़ाइन की स्ट्रीट लाइटें सड़क के दोनों ओर लगाई जाएं।
मीडियन पर लगी लाइटें न हटाई जाएं।
नाज़ा मार्केट में पाथ-वे को बोलार्ड लगाकर पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित किया जाए।
शर्मा चाय प्रतिष्ठान के पास सुदर्शन मूर्ति स्थल और पार्क का प्लेसमेकिंग एवं सौंदर्यीकरण कराया जाए।
15 दिनों के अंदर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।
इसके अतिरिक्त, उपाध्यक्ष ने बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी निरीक्षण किया और म्यूजियम क्युरेशन व शेष फिनिशिंग कार्य 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए।
Perfect Media News Agency
