Friday , April 4 2025
Breaking News

वकीलों और पुलिस के बीच हुए टकराव के कारण लगभग नौ घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे का जाम ।

लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में अधिवक्ता और बाइक सवार की गाड़ियों में हुई टक्कर के बाद अधिवक्ताओं की पब्लिक ने पिटाई कर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया तो वकीलों के शराब पिये होने की पुष्टि हुई। इसके बाद अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। धीरे-धीरे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मोहनलालगंज कोतवाली का घिराव कर दिया और ए.सी.पी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को हटाने की मांग पर अड़ गए । 

वकीलों का आरोप था कि पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद वकीलों को हिरासत में लेकर उनकी पिटाई की है। वकीलों के प्रदर्शन के कारण प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति उत्तपन हो गई और लगभग 15-16 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। लगभग नौ घंटे बाद कही जाकर प्रदर्शनकारी वकीलों को समझा भुजा कर जाम खत्म कराया गया। खबर लिखे जाने तक जाम पूरी तरह से खुल नही सका है।

Check Also

शहीदों का बलिदान समाज के जीवन का आधार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 6 जनवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी स्थित होटल ताज में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.