Monday , December 1 2025
Breaking News

जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने की विशेष पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा, सेक्टर अधिकारियों की तैनाती से तेज़ होगी मतदान सूची अद्यतन प्रक्रिया

लखनऊ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी लगातार ग्राउंड स्तर पर निरीक्षण और समीक्षा कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज उन्होंने बीएलओ के कार्यों में तेजी लाने तथा पुनरीक्षण कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से सेक्टर अधिकारियों की तैनाती के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

67 सेक्टर अधिकारियों की तैनाती

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए कलेक्शन और डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

नगरीय क्षेत्रों में बहु-विभागीय सहयोग

जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बीएलओ के साथ—

  • नगर निगम पार्षद,

  • टैक्स कलेक्टर,

  • लेखपाल,

  • कोटेदार

  • एवं बीएलए

सक्रिय रूप से गणना प्रपत्रों का वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ इन सभी कार्मिकों के सहयोग से शीघ्र 100% कार्य पूरा करें।

औचक निरीक्षण: सरोजनीनगर विधानसभा में प्रगति की समीक्षा

बैठक के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने विधानसभा 170 – सरोजनीनगर के कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के बूथ संख्या 351 से 357 तक और आशियाना स्थित कैरियर कॉन्वेंट व एम.जी. कॉन्वेंट स्कूल के बूथों पर जाकर गणना प्रपत्रों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति का जायज़ा लिया।

बीएलओ ने जिलाधिकारी को बताया कि मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र जमा कराए जा रहे हैं और साथ-साथ उनका डिजिटाइजेशन कार्य भी जारी है।

मतदाताओं से अपील

जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाताओं की किसी भी शंका का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ERO को सप्लाई इंस्पेक्टर, ADO पंचायत और कोटेदार को फील्ड में लगाकर कलेक्शन कार्य तेज़ कराने के निर्देश दिए।

अंत में जिलाधिकारी ने समस्त मतदाताओं से अपील की कि अपने गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर बीएलओ को सौंपें, ताकि निर्वाचन नामावली का कार्य समय पर पूरा हो सके।

Check Also

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स डायमंड जुबली व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का भव्य समापन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सहभागिता

लखनऊ, 28 नवंबर 2025:डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना, लखनऊ में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *