Tuesday , November 4 2025
Breaking News

दीपोत्सव-19 अक्टूबर 2025 : राम की नगरी अयोध्या में ‘आध्यात्मिक वर्षा’ से सराबोर हुआ दीपोत्सव


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ, लेजर शो और 1100 ड्रोन से सजी रामायण की झलकियां


अयोध्या, 19 अक्टूबर:
दीपोत्सव-2025 का भव्य आयोजन इस बार भी प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में अद्भुत और अलौकिक दृश्य लेकर आया। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी ने राम की पैड़ी पर संत-महंतों, मंत्रियों और अतिथियों संग दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीपों की जगमगाहट के बीच पूरी अयोध्या ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठी।
राम की पैड़ी पर आयोजित मुख्य समारोह में कलाकारों ने रामायण के सभी सात कांडों — बालकांड से उत्तरकांड तक के प्रसंगों को लेजर शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव किया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत रामायण थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइव परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।


रामायण की जीवंत झलकियों से मंत्रमुग्ध हुई अयोध्या
कार्यक्रम में 1100 स्वदेशी ड्रोन ने आकाश में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, पुष्पक विमान और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसी मनमोहक आकृतियाँ उकेरीं। लेजर शो के माध्यम से आधुनिक तकनीक और आस्था का संगम दिखाई दिया। “रामराज है फिर से लाना” गीत की धुन पर कलाकारों की प्रस्तुति के साथ वातावरण भक्ति रस में डूब गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि “दीपोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, संस्कृति और आत्मा का उत्सव है। यह श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।”
दीप प्रज्ज्वलन के दौरान राघवाचार्य जी महाराज, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, संजय निषाद, राकेश सचान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त और रामचंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व साधु-संत उपस्थित रहे।

Check Also

दिवाली पर अलर्ट मोड में रहेगी यूपी एंबुलेंस सेवा — एक कॉल पर तुरंत पहुंचेगी मदद

लखनऊ।त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published.