सीतामढ़ी, 6 नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाएं कीं।

सीएम योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब पहचान के संकट से निकलकर विकास का रास्ता चुन रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा — “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के बाद अब सीतामढ़ी में माता जानकी धाम पर भी भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि यह वही पवित्र भूमि है, जिसे भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के वंशजों ने संरक्षित किया था।

“RJD और कांग्रेस ने बिहार की पहचान धूमिल की”
सीएम योगी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने बिहार को भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था।
उन्होंने कहा — “जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व दिए, उसी बिहार को पहचान के संकट में डाल दिया गया।”
योगी ने कहा कि अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फँसेगी और विकास की राजनीति को चुनेगी।
“राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” — सपना हुआ साकार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया था।
उन्होंने कहा — “वे कहते थे राम हुए ही नहीं, रथयात्रा रोकी और रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, लेकिन हमने कहा था ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, और आज अयोध्या में भव्य मंदिर बन गया है।”
योगी ने बताया कि अब माता जानकी धाम, सीतामढ़ी में भी मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है, और यह केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है।
“मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बदला बिहार और भारत का चेहरा”
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेज़ विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं, बिजली, सड़क, पानी और रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना और 4 करोड़ को आवास मिले हैं — और यह सब बिना किसी भेदभाव के।
“अब बिहार में भी माफिया राज का अंत होगा”
योगी ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया खत्म हुए, वैसे ही बिहार में भी एनडीए की सरकार बनते ही माफिया का सफाया निश्चित है।
उन्होंने जनता से आह्वान किया — “कमल और तीर पर बटन दबाकर बिहार को माफिया मुक्त बनाइए और विकास के पथ पर आगे बढ़ाइए।”
Perfect Media News Agency
