Saturday , August 30 2025
Breaking News

सीएम योगी ने किया 7283 करोड़ की लागत से बने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कहा – इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा तो समृद्धि आएगी

गोरखपुर, 20 जून।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 7283.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की पहचान से निकलकर इमर्जिंग स्टेट बन चुका है और इसका श्रेय तीव्र गति से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को जाता है।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “जब इंफ्रास्ट्रक्चर की रफ्तार बढ़ती है, तो प्रगति और समृद्धि अपने आप आती है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में न सड़कों की दशा ठीक थी और न ही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश पर्यटन और निवेश का उत्कृष्ट केंद्र बन चुका है।


एक्सप्रेसवे बना निवेश और विकास का आधार

  • सीएम योगी ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से अब गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा महज तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

  • यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के दक्षिणांचल को औद्योगिक विकास की ओर ले जाएगा।

  • गीडा क्षेत्र में 15000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है जिससे 40 हजार युवाओं को रोजगार मिला।


2017 के बाद बदली यूपी की तस्वीर

  • 2017 से पहले प्रदेश में माफिया और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। अब भर्तियां पारदर्शी और मेरिट आधारित हो रही हैं।

  • 2.16 लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई है, जिनमें 40 हजार से अधिक महिलाएं हैं।

  • गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हाल ही में 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।


कनेक्टिविटी में नम्बर वन बना उत्तर प्रदेश

  • सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी के मामले में देश में अग्रणी है।

  • 2017 तक जहां सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे, वहीं अब 16 एयरपोर्ट हैं और 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं।

  • नोएडा में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट – जेवर एयरपोर्ट बन रहा है।


आयुष विवि का उद्घाटन 30 जून को राष्ट्रपति करेंगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर के भटहट में राज्य का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 30 जून को राष्ट्रपति के हाथों होगा।


योग दिवस को जनआंदोलन बनाएं – मुख्यमंत्री का आह्वान

सीएम योगी ने लोगों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “योग भारत की अमूल्य विरासत है, और पीएम मोदी ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है।”

फ्लीट रवाना, फोटो गैलरी अवलोकन और पौधरोपण

  • मुख्यमंत्री ने यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • उन्होंने भगवानपुर टोल प्लाजा पर यूपीडा की फोटो गैलरी का अवलोकन किया।

  • निर्माण कार्मिकों के साथ फोटो खिंचाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

  • हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) का पौधरोपण भी किया।

Check Also

लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, CBI अफसर बनकर 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.