मुजफ्फरनगर/लखनऊ, 11 जून:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुजफ्फरनगर के पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ में आयोजित विशाल संत समागम और सत्संग कार्यक्रम में सहभाग करते हुए संतों की भूमिका को समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। यह कार्यक्रम संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 65वीं पुण्यतिथि एवं सतगुरु समनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों ने समाज को जोड़ने और एकता की राह दिखाई, वही राह कैराना और कांधला जैसी घटनाओं को रोकती है और हमें सुरक्षा और उत्थान का मार्ग दिखाती है। उन्होंने कहा कि संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास एक दिव्य संत थे, जिन्होंने सतगुरु रविदास जी की प्रेरणा को शुकतीर्थ में आगे बढ़ाया।
संत रविदास जी की प्रेरणा आज भी प्रासंगिक
सीएम योगी ने सतगुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाओं को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने मध्यकालीन भारत में धर्म और संस्कृति की रक्षा की और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई। उन्होंने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ और ‘जाति-पाति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई’ जैसे वचनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और कर्म की प्रधानता पर बल दिया।
पीएम मोदी ने संतों की शिक्षाओं को दिया मूर्त रूप
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास जी के विचारों को योजनाओं के माध्यम से साकार किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत कोरोना काल से अब तक 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न वितरण किया गया है, जो संतों की प्रेरणा का ही परिणाम है।
शुकतीर्थ व सीरगोवर्धन का हो रहा विकास
सीएम योगी ने बताया कि सतगुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली सीरगोवर्धन को अब फोरलेन से जोड़ा गया है, भव्य प्रतिमा, अन्न क्षेत्र और पार्क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने शुकतीर्थ के विकास का भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगली बार समनदास आश्रम के सामने घाट, सत्संग सभागार, सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग और सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे।
संविधान निर्माता को भी मिला सम्मान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह पहले की सरकारों ने नहीं दिया। लेकिन पीएम मोदी की प्रेरणा से पंचतीर्थ और संविधान दिवस जैसी पहल कर बाबा साहेब को राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया गया।
संतों का मार्गदर्शन सरकार को बनाता है संवेदनशील
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार को संतों का मार्गदर्शन मिलता है, तो परिणाम भी अच्छे आते हैं। उन्होंने कहा कि संत ज्ञान भिक्षुक दास और समनदास जी महाराज ने संत रविदास जी के मिशन को आगे बढ़ाया और समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में प्रेरणा दी।
विशिष्ट संत और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर महंत गोवर्धन दास जी महाराज, स्वामी ओमानंद जी महाराज, निर्मल दास जी महाराज, गुरुदीप गिरि जी महाराज, सांसद चंदन चौहान, मंत्री अनिल कुमार, कपिलदेव अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद संजीव बालियान सहित अनेक संतजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।