लेवाना अग्निकांड में अबतक 2 की मौत,7 लोग गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती,एक महिला और एक पुरुष की होटल में ही मौत,सिविल अस्पताल के CMS डॉ RP सिंह ने पुष्टि की,2 लोग मृत हालत में अस्पताल लाए गए थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने लेवाना अग्निकांड पर बैठाई जाँच.
मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम करेगी जाँच
घायलों को फ्री और बेहतर किया जायेगा इलाज.
लेवाना अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी
लेवाना अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी की गई,राजधानी के सभी होटल,अस्पतालों की जांच होगी,इमरजेंसी एग्जिट, फायर एनओसी की जांच होगी,होटल, अस्पताल में फायर उपकरणों की जांच होगी,जिन होटलों में इमरजेंसी एग्जिट नहीं वो बंद होंगे,निजी अस्पतालों पर दमकल विभाग एक्शन लेगा,बिना फायर उपकरण के धड़ल्ले से अस्पताल चल रहे,दमकल विभाग, जिला प्रशासन अभियान चलाएगा,होटलों और अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलेगा।