लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 60,244 नवचयनित पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस.बी. शिरडकर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और आने वाले नवचयनित सिपाहियों तथा उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रहे।
सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें राज्य पुलिस बल को मजबूती देने के लिए एक साथ 60,244 सिपाहियों को नियुक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनेंगे।