Breaking News

लखनऊ विकास प्राधिकरण से बड़ी खबर ।

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ

लखनऊ विकास प्राधिकरण का वीसी ने निरीक्षण किया

निरीक्षण में पटल पर काम करते मिले बाहरी लोग

बाबू और जेई की जगह बाहरी लोग काम करते मिले

VC ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

बाबू को बाहर जाने पर रजिस्टर में लिखनी होगी वजह

प्रवर्तन से जुड़े इंजीनियर, बाबू लालबाग कार्यालय में बैठेंगे

नए भवन में चौथे, पांचवें तल का किया निरीक्षण

आगे से बाहरी लोग दिखें तो होगी एफआईआर – वीसी.

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …