| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए प्रवर्तन जोन–7 की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जोनल अधिकारी के आदेश के क्रम में 21 जनवरी 2026 को थाना दुबग्गा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेठिया, अमेठिया सलेमपुर, बाद–एलडीए, लखनऊ में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जोन–7 के अंतर्गत गठित प्रवर्तन दल द्वारा की गई। मौके पर लगभग 12,500 वर्गफुट क्षेत्रफल में किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से गिराया गया। यह निर्माण बिना स्वीकृति एवं प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के साथ संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस बल भी मौजूद रही, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना मानचित्र स्वीकृति किए गए निर्माण पर शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जाएगी।
प्रवर्तन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व लखनऊ विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन–7 द्वारा अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Perfect Media News Agency
