उत्तर प्रदेश पुलिस ने विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाइयों में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी शामिल हैं।
जनपद इटावा/थाना सिविल लाइन
31 जुलाई, 2024 को थाना सिविल लाइन और क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने अम्बेडकरनगर तिराहा के पास से 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त सतीश कुमार को गिरफ्तार किया। सतीश कुमार चौहान कॉलोनी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जनपद इटावा का निवासी है और कई अपराधों में वांछित था।
जनपद मैनपुरी/थाना बिछवा
31 जुलाई, 2024 को थाना बिछवा पुलिस टीम ने फर्दपुर रोड के पास चेकिंग के दौरान 12,100 रुपये नगद, 1 चोरी की एसबीबीएल बंदूक, 1 अवैध तमंचा और 1 थ्री व्हीलर वाहन सहित अभियुक्त इरफान उर्फ छलिया को गिरफ्तार किया। इरफान के खिलाफ मैनपुरी, कासगंज, और एटा जिलों के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जनपद सहारनपुर/थाना चिलकाना
1 अगस्त, 2024 को थाना चिलकाना पुलिस टीम ने फैजान को 1 अवैध तमंचा, 1 मोबाइल फोन और 1 बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। फैजान के खिलाफ सहारनपुर, हरियाणा और पंजाब में हत्या के प्रयास, चोरी, और अन्य अपराधों के 21 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर/थाना सेक्टर-24
31 जुलाई, 2024 को थाना सेक्टर-24 और क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने 17 चोरी के चार पहिया वाहन, 21 सेंसर चिप, 33 चाभियां और अन्य सामानों के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जनपद ललितपुर/थाना कोतवाली
31 जुलाई, 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 3 अभियुक्तों को 6 चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
अदालती सजा
जनपद बागपत में पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 7-7 हजार रुपये जुर्माना, जनपद अम्बेडकरनगर में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये जुर्माना, जनपद बहराइच में एक अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माना, तथा जनपद कौशाम्बी में एक अभियुक्त को 8 वर्ष का सश्रम कारावास और 16 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है।
एसटीएफ कार्रवाई
1 अगस्त, 2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को 190 किलोग्राम गांजा (अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों विवेक कुमार और माधव के खिलाफ थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन कार्रवाइयों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया है। पुलिस की तत्परता और सतर्कता से अपराधियों के खिलाफ इन कड़े कदमों की सराहना की जा रही है।