Breaking News

माघ मेला प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था का उच्चस्तरीय निरीक्षण- एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश और गृह सचिव मोहित गुप्ता ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रयागराज। अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), उत्तर प्रदेश तथा मोहित गुप्ता, सचिव (गृह), उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 17 जनवरी 2026 को माघ मेला प्रयागराज का व्यापक भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में कैंप करते हुए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पुनः गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा पुलिस बल की तैनाती का बारीकी से मूल्यांकन किया। इस क्रम में संगम नोज से बोट के माध्यम से त्रिवेणी संगम घाट, अरैल घाट, झूंसी घाट, किला घाट सहित प्रमुख स्नान घाटों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया गया।

इसके उपरांत अधिकारियों ने हनुमान मंदिर, काली सड़क, काली घाट, पान्टून पुल, एरावत घाट, टीकर माफी, नगवासुकी, फाफामऊ क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के निकासी मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति देखी।

निरीक्षण के दौरान एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र से बाहर निकलने वाले मार्गों को और अधिक सुगम रखा जाए, ताकि कहीं भी अवरोध या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साइबर जागरूकता, खोया-पाया केंद्रों तथा सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी अमिताभ यश ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, शालीन व्यवहार और पूर्ण सतर्कता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।

उच्च अधिकारियों के इस निरीक्षण से माघ मेला की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने की दिशा में प्रशासन की सक्रियता साफ तौर पर दिखाई दी।

आवास बन्धु बना रिटायर्ड अधि

Check Also

शीत लहर के बीच जिलाधिकारी विशाख जी ने संभाला मोर्चा

रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा लखनऊ …