वाराणसी, 12 जून।
अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की याद में बुधवार को वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती के दौरान भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
🌊 गंगा आरती से पहले घाट पर जुटे श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा घाट इस दौरान एक भावुक माहौल में डूबा रहा।
🕯️ दीप जलाकर और मां गंगा की महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय लोग, पर्यटक, संत-महात्मा और गंगा सेवा समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।