| Getting your Trinity Audio player ready... |
जनता दर्शन में सीएम योगी के निर्देश, पीड़ितों का पैसा वापस कराने पर जोर
गोरखपुर, 20 दिसंबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसे फर्जी एजेंटों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएं और पीड़ितों का पूरा पैसा भी वापस कराया जाए।

कड़ाके की ठंड में जनता दर्शन, 250 लोगों की समस्याएं सुनीं
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, हर समस्या का प्रभावी और समयबद्ध समाधान कराया जाएगा।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों में त्वरित एक्शन
जनता दर्शन में आई एक महिला ने परिवार के सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा ठगी किए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबंधित एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित को धनराशि वापस दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि विदेश जाने के नाम पर फर्जी एजेंटों के झांसे में न आएं, गलत तरीकों से जाने पर विदेश में गंभीर कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लापरवाही पर तय होगी जिम्मेदारी
पुलिस व प्रशासन से जुड़े मामलों में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पीड़ितों की मदद में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि समस्याओं के समाधान में कोताही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर विधिसम्मत कठोर कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता
जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल का इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट देकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
Perfect Media News Agency
