Wednesday , December 17 2025
Breaking News

नोएडा पुलिस को मिली डायल–112 की 14 नई हाईटेक गाड़ियां, अपराध पर कसेगा शिकंजा

Getting your Trinity Audio player ready...

नोएडा।
नोएडा पुलिस की आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाते हुए डायल–112 को 14 नई हाईटेक पीआरवी (Police Response Vehicle) मिली हैं। इन वाहनों का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई हाईटेक गाड़ियों के शामिल होने से आपातकालीन कॉल पर पुलिस की प्रतिक्रिया और तेज होगी तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ये वाहन आधुनिक संचार उपकरणों, जीपीएस सिस्टम और आवश्यक सुरक्षा संसाधनों से लैस हैं, जिससे घटनास्थल पर पुलिस का पहुंचना और भी आसान होगा।

डायल–112 होगी और ज्यादा प्रभावी

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि डायल–112 नोएडा पुलिस की रीढ़ है और इन नई गाड़ियों से कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इससे न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी।

तेज़ रिस्पॉन्स, बेहतर सुरक्षा

नई पीआरवी गाड़ियों के जुड़ने से अब नोएडा के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इससे अपराध पर लगाम लगेगी और आपात स्थितियों में लोगों को तुरंत मदद मिल सकेगी।

Check Also

DM लखनऊ विशाख G का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

शीत ऋतु को देखते हुए एल्डिको तिराहा और मिठाई वाले चौराहे के रैन बसेरों में …